करीब 8 घंटे के बाद यातायात के लिए चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बहाल कर दिया गया है मंडी से पंडोह के बीच सथित 9 मिल के पास बीती रात करीब 3:00 बजे पहाड़ी से भारी मालबा आने के कारण यह हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया था मलबे की चपेट में यहां गुजर रहा एक ट्रक और जीप भी आ गए थे लेकिन दोनों के ड्राइवर सुरक्षित बच गए हालांकि अभी इसे एक तरफा ही बहाल किया जा सका है दोनों ही वाहन बुरी तरह से मलबे में फंस गए थे हाईवे बंद होने के कारण पंडोह और मंडी की तरफ को भारी भरकम लंबा जाम लग गया था जिसमें काफी लोग फंसे हुए थे पंडोह के पास आर्मी ट्रांसिट कैंप और मंडी शहर के पास बिंद्रावणी मे सारे ट्रैफिक को रोक दिया गया था एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि हाईवे में बीती रात 3:00 बजे से बंद था जिसे आज सुबाह करीब 10:30 बजे यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है पुलिस टीम मौके पर है और उनकी निगरानी में वाहनों को गुजारा जा रहा है