विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में आयोजित हो रहे श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेले के 5वें दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ दी l सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मेला प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार चौधरी ने स्वयं मेले का निरीक्षण किया l
पुलिस अधिकारी शिव चौधरी ने विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि
श्रावण अष्टमी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बाबजूद अब तक कानून व्यवस्था पूरी तरह सुचारू हैं और किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं हैं
उन्होंने बाहर प्रदेशों से मां के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की कि बह पुलिस कर्मियों के बताए गए मार्ग पर ही चले और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क करे
उन्होंने कहा की मेला के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा हैं और माता रानी की कृपा से अभी तक जेब कटने का भी मामला प्रकाश में नही आया हैं जेबकतरों पर अंकुश लगाने के लिए सादा लिवास में भी पुलिस कर्मी मौजूद हैं l