बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में हुई जोरदार बारिश, आज और कल प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Heavy rain occurred in the state during the last 24 hours, orange alert of heavy rain in some districts of the state today and tomorrow.

प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज शाम ओर कल प्रदेश के निचले मध्यवर्ती जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बीते कल शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल जमकर बरसे हैं। सर्वाधिक बारिश जोगिंद्रनगर में 160 मिलीमीटर, धर्मशाला 112.4, कटौला 112.3, भराड़ी 98.4, कंडाघाट 80.0, पालमपुर 78.2, पंडोह 76.0, बैजनाथ 75.0, कुफरी 70.8, शिमला 60.5, जुब्बड़हट्टी में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के कई भागों में 9 अगस्त की शाम से तेज बारिश हो सकती हैं। 10 अगस्त के लिए भी प्रदेश के निचले व मध्यवर्ती जिलों जिनमें बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी, कांगड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है जबकि अन्य जिलों में सामान्य बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक जून से 8 अगस्त तक 28 फीसदी कम बारिश हुई है। 11 से 15 अगस्त के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।