सोलन के धर्मपुर में फुट ब्रिज का निर्माण चल रहा है। जो राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर धर्मपुर चौक पर बनाया जा रहा है। जिसको लेकर संबंधित कंपनी द्वारा पोल भी खड़े कर दिए गए थे। एक बार फुट ब्रिज को लगा भी दिया गया था। लेकिन वह बीच में से झूल गया था। जिसकारण कम्पनी को उसे उतारना पड़ा। उस फुट ब्रिज में गुणवत्ता की कमी थी या इंजीनियर ने ठीक काम नहीं किया इस को लेकर धर्मपुर वासी काफी प्रश्न उठा रहे है। वहीँ कम्पनी ने बड़े बड़े गार्डर सड़क पर ही छोड़ दिए है। जिसकी वजह से आए दिन वहां दुर्घटनाएं हो रही है। जिसके चलते धर्मपुर वासियों में ख़ासा रोष देखा जा रहा है।
धर्मपुर वासियों विनोद गुप्ता और वेद प्रकाश ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि फुट ब्रिज का निर्माण कार्य सभी धर्मपुर वासियों के लिए सिरदर्द बन गया है। न कम्पनी कार्य को पूरा कर रही है और न ही सड़क पर रखा समाना साइड पर कर रही है। जिसकी वजह चलना भी बेहद मुश्किल हो चला है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाहन बेहद स्पीड से आते है और अचानक से सड़क पर रखे ब्रिज के गार्डर से टकरा जाते है। उन्होंने कहा कि सड़क पर रखे गार्डरों से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस लिए कम्पनी को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें।