13 घंटे बंद रहने के बाद एकतरफा यातायात के लिए बहाल हुआ हाईवे
एक बार फिर रात भर बंद रहा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे
रात 9 बजे खोतीनाला के पास सड़क पर पलट गया था बड़ा ट्राला
इसके बाद रात 11 बजे 9 मील के पास फिर से हो गए था लैंडस्लाइड
सुबह मशीनों की मदद से हटाया गया खोतीनाला में पलटा ट्राला
वहीं, 9 मील के पास भी मशीनों की मदद से हटाया गया मलबा
इसके बाद दोनों स्थानों पर एकतरफा यातायात के लिए बहाल हुआ हाईवे
रात भर गाड़ियों में ही फंसे रहे लोग, डर के साए में गुजारनी पड़ी रात