जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के साथ लगती ग्राम पंचायत विक्रमबाग के गांव डाडुवाला में इन दिनों पेयजल संकट गहराया है। क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है और जो इक्का-दुक्का दिन सप्लाई की जाती है वह आईपीएच विभाग सीधी मारकंडा नदी से पानी उठाकर लोगों को कर रहा है जो गन्दला एवं दूषित पानी होने के चलते लोगों को बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना है। स्थानीय ग्रामीण आज अपनी समस्या को लेकर उनको किए गए गन्दे पानी को लेकर डीसी के द्वार पहुंचे है।
स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उनके गांव में पिछले 15 दिनों से पेयजल संकट बना है। पानी की सप्लाई न होने के कारण लोग दूर-दराज से पानी ढोने या फिर टैंकरों के माध्यम से पानी खरीदने को मजबूर है । उन्होंने बताया कि जो पानी आईपीएच विभाग द्वारा उन्हें सप्लाई किया जा रहा है वह सीधा मारकंडा नदी से उठाया गया है जो मिट्टी युक्त एवं दूषित है जिसके चलते गांव में बीमारियां फैलने का भी डर बना है स्थानीय ग्रामीण आज उनको दिए जा रहे गंदे पानी को साथ लेकर डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से मिले हैं