भाई बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्यौहार देश के साथ साथ सोलन में भी धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन भाई की कलाई पर बहन राखी बांधती है। बहन सारे बाज़ार में घूम कर अच्छी से अच्छी राखी खरीद कर लाती है। ताकि भाई की कलाई पर सबकी दूर से नज़र पड़े। दुकानदार भी बहनों के लिए एक से एक नई किस्म की राखियां लेकर आते है। आज कल सोलन बाज़ार में चांदी की राखियां खूब धूम मचा रही है। दुकानदारों ने चाइनीज़ राखियों की बजाए भारतीय राखियों को तवज्जो देनी आरम्भ कर दी है। सोलन के मॉल रोड़ ,मुख्यबाजार और गंज बाज़ार में महिलाएं जम कर राखियों की खरीदारी कर रही है। .
अधिक जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि इस बार ग्राहक चांदी , चंदन , कुंदन ,रुद्राक्ष की राखियां बेहद पसंद कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब उन्होंने चाइनीज़ राखियां रखनी बिलकुल बंद कर दी है। वह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक थी और देश के हित में भी नहीं थी। इस लिए वह केवल भारतीय राखियों को ही बेचना पसंद करते है। उन्होंने कहा कि राखी की खरीद पर वह ग्राहकों को आकर्षक गिफ्ट भी दे रहे है। ताकि बहनों की ख़ुशी को दोगुना किया जा सके।