राजेश धर्माणी ने बताया बिलासपुर जनपद में 350 हैक्टेयर भूमि में पौधे किए जाएंगे रोपित

Rajesh Dharmani told that saplings will be planted in 350 hectares of land in Bilaspur district.

तकनीकी शिक्षा, शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने घुमारवीं क्षेत्र के अंतर्गत बल्ली- चुवाड़ी में वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना के उपरांत बांस और पीपल के पौधे का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राजेश धर्मानी ने बताया कि बिलासपुर जनपद में 350 हैक्टेयर भूमि में इस वर्ष 1 लाख 80 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। जिला के भौगोलिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए 1 लाख 40 हजार पौधे आकर में बड़े होने वाले वृक्षों के रोपित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त घुमारवीं के समीप एक हेक्टेयर भूमि पर 11से 12 बांस के अलग-अलग किस्म के
पौधे रोपित किए गए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में हमारे समक्ष प्रदूषण और जलवायु परिवर्त्तन के रूप में एक बड़ी समस्या है। यह समस्या पेड़ों के अंधाधुंध कटाई के कारण उत्पन्न हुई है. विकास की दौड़ में जंगल के जंगल काटकर हटा दिये गये। इसके परिणामस्वरूप जलवायु परिवर्त्तन हो रहा है और इसका खामियाजा हर एक इंसान से लेकर पशु और पक्षियों तक को भुगतना पड़ रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि अधिक वर्षों को लगाने से न केवल जलवायु परिवर्तन की समस्या से निजात मिल सकता है बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों का महत्व बहुत अधिक है।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी गौरव चौधरी डीएफओ राजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।