बिलासपुर जिला के घुमारवीं मंडल ने शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की। भाजपा द्वारा एक पेड़ मां
के नाम अभियान के तहत शनिवार को कोठी पंचायत में पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग के नेतृत्व में दर्जनों फलदार पौधा लगाये। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण को लेकर चिंतित हैं जिसे लेकर सभी को इस
पर विचार करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व
पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम का अभियान शुरू
किया। जिसमें सभी देश व प्रदेशवासी इस अभियान से जुड़ें और अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाए और अपनी मां की तरह उसकी सेवा करे और उसकी रक्षा करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को हराभरा रखने, पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ जो अभियान शुरू किया है, उसके बहुत दूरगामी परिणाम निकलकर आएंगे।
गर्ग ने कहा कि पौधारोपण से जहां प्रकृति का संरक्षण होता है, वहीं हमारी धरती माता का भी संवर्धन होता है। इसलिए सभी की जिम्मेदारी है कि प्रकृति की रक्षा में एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ें और पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें। प्रधानमंत्री की इस पहल का उद्देश्य है मां के प्रति अपने प्यार और सम्मान को एक नए रूप में दर्शाना। वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार है वृक्ष ही हमारा वर्तमान है और वृक्ष ही हमारा भविष्य हैं।