सोलन में पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा से बेहद नुकसान हुआ था। जगह-जगह लैंडस्लाइड देखने को मिला और कहीं मकान में दरारें भी आई। लेकिन पिछले वर्ष नगर निगम इस आपदा के लिए पहले से तैयार नहीं था जिस कारण शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार नगर निगम ने बरसात का मौसम आरम्भ होते ही अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। ताकि किसी भी तरह की असुविधा शहर वासियों को न हो। यह दवा नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने किया
नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू होते ही उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ में बैठक का आयोजन किया । प्राकृतिक आपदा आने पर किस तरह प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है उसके लिए आवश्यक रणनीति तैयार की गई. उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के समय जो भी जरूरी मशीनरी और सुरक्षा इंतजाम होने चाहिए वह कर लिए गए हैं ,ताकि किसी भी तरह की प्रकृति का आपदा के नुकसान को तुरंत कम किया जा सके.