स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को बनाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रहे हैं यह तंज भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने कसा। शैलन्द्र ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री यह दावा करते आए हैं कि अस्पताल के नए भवन का निर्माण करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है ,लेकिन इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए वह कोई भी कदम नहीं उठा रहे हैं। .यहां तक की हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पैसे के अभाव के कारण बंद हो चुका है लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य मंत्री मौन नजर आ रहे हैं। तो ऐसे में उनका ड्रीम प्रोजेक्ट कैसे पूरा होगा।
भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने तंज करते हुए कहा कि एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री अपना ड्रीम प्रोजेक्ट केवल अपने सपनों में ही पूरा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हिम केयर की सुविधा भी उन्होंने बंद कर दिए जिसकी वजह से अब रोगी निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाएंगे। जिसकी वजह कांग्रेस सरकार यह बता रही है कि योजना का लोग दुरुपयोग कर रहे थे। अगर कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन उन पर कार्रवाई करने की बजाए यह आम आदमी को योजना को बंद कर उन्हें योजना से ही वंचित कर रहे हैं जो बेहद गलत है जिसे भाजपा पुरजोर विरोध करती है।