मंडी जिला में बीती रात से हुई बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है इस बीच 135 सडके अवरुद्ध है मंडी कुल्लू सड़क हाईवे भारी बारिश से अवरुद्ध हो जाता है इस दौरान हाइवे पर खतरा बन जाता है इस बात को लेकर एसपी सागर चंद्र ने बताया कि रात के करीब 2:00 बजे हाईवे पर ट्रैफिक चलता रहा लेकिन तेज बारिश के चलते ट्रैफिक को रोक दिया गया और पुलिस बल सड़क को बहाल करने के लिए लगातार मुस्तैद रहा जिस कारण मंदी और औट मैं फांसी गाड़ियों को सिंगल लेन में निकाला उन्होंने कहा कि हाईवे पर अभी भी खतरा बना हुआ है उन्होंने लोगों से अपील की है की रात के समय इस हाइवे से आवागमन ना करें क्योंकि बीच-बीच में लैंडस्लाइड और देंगे गिर रहे हैं वहीं उन्होंने बताया कि राजबन घटना में भी एसडीआरएफ एनडीआरफ लगातार मुस्तैद है और घायल लोगों को तलाशने का काम जारी है
google.com, pub-1807700835310849, DIRECT, f08c47fec0942fa0