5 करोड़ 27 लाख रूपये से शामती बायपास होगी रिपेयर

Shamti bypass will be repaired with Rs 5 crore 27 lakh

5 करोड़ 27 लाख रूपये से शामती बायपास होगी रिपेयर : रवि भट्टी

सोलन का शामती बायपास बनने के बाद कुछ ही महीनों में जगह जगह से बैठ गया। इस बायपास को इस लिए बनाया गया था ताकि बड़े बड़े ट्रक सोलन शहर के अंदर न आएं और बाहर से ही निकल जाएं। लेकिन सड़क की खस्ता हालत देख कर ट्रक चालक इस रोड़ से जाते हुए भी कतराने लगे है। कई जीप और ट्रक इस सड़क की खराब हालत के कारण पलट भी चुके है। पिछले वर्ष अधिक वर्षा होने के कारण इस सड़क की हालत और बिगड़ गई थी। जगह गजह बड़े बड़े गड्डे पड़े हुए है और कई जगह सड़क धंस भी चुकी है। लेकिन अब आस जगी है कि जल्द ही इस सड़क की मुर्रमत हो जाएगी। जिसको लेकर अब लोकनिर्माण विभाग के पास पैसा भी आ चुका है।

अधिक जानकारी देते हुए लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भट्टी ने बताया कि शामती बायपा पांच किलोमीटर है जिसमें से दो किलोमीटर की सड़क पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण जगह जगह से टूट गई थी। अब इस सड़क की मुर्रमत के लिए विशेष बजट आ चुका है। जिसमें विभाग को 5 करोड़ 27 लाख रूपये मिले है। , इस लिए जल्द ही इस सड़क की मुर्रमत का काम आरम्भ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाकी तीन किलोमीटर की सड़क कुछ जगह से टूटी है जिसे हल्की रिपेयर के बाद ठीक कर दिया जाएगा।