सोलन में कार तो छोड़ो स्कूटी और बाईक चलाना भी मुश्किल हो चला है क्योंकि यहाँ जैसे ही आप स्कूटी लेकर बाज़ार आते है। उसे शहर में कहीं सड़क किनारे पार्क करते है तो आप मोबाईल पर चालान का मैसेज अवश्य आएगा। सड़क पर बाइक इस लिए खड़ी करनी पड़ती है क्योंकि बाइक के लिए सोलन में कोई भी पार्किंग नगर निगम द्वारा नहीं बनाई गई। ऐसे में आपके समक्ष दो विकल्प रह जाते है या तो आप अपना चालान करवाएं या फिर कोई भी वाहन शहर में लेकर न आएं। अब शहर वासी दूसरा विकल्प अपना रहे है। कई शहर वासियों ने तो चालान के डर से अपने वाहन बेचना आरम्भ कर दिए है।
शहर वासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनके एक बार नहीं बल्कि बार बार चालान हो रहे थे जो स्कूटी उन्होंने बड़े चाव से खरीदी थी चालान की वजह से उन्हें वह स्कूटी तक बेचनी पड़ी। वहीँ एक सक्श ने बताया कि वह हार्ट के मरीज है इस लिए उन्हें मजबूरी में अपनी दूकान के पास ही स्कूटी खड़ी करनी पड़ती थी लेकिन उनके कुछ ही महीनों में नौ चालान कर दिए गए। व्यवसाय इतना बढ़िया चल नहीं रहा। दो चालान वह भुगत चुके है इतने भी पैसे नहीं है कि वह बाकी चालान भुगत सकें। इस लिए वह नगर निगम से पूछना चाहते है कि वह अपने दोपहिया वाहन कहाँ खड़े करें जहाँ वाहनों के चालान न हो।