अग्निवीर बनने के लिए सोलन के ठोड़ो मैदान में युवा बहा रहे पसीना

Youths are sweating in Solan's Thodo Maidan to become Agniveer.

सोलन ठोडो मैदान में आर्मी में भर्ती होने का सपना दिलों में लिए दर्जनों युवा अपना पसीना बहा रहे हैं तेज धूप हो या बारिश या युवा यहां पर दिन भर मेहनत करते हुए दिखाई देंगे। यह युवा दिन भर कसरत करते और मैदान में दौड़ते हुए कड़ी मेहनत करते रहते हैं। सभी के दिलों में आर्मी में भर्ती होने की हसरत है। इनको सोलन के मनोज शर्मा दिनभर ट्रेनिंग देते हैं और यही वजह है कि सोलन से बहुत से युवा हर वर्ष अग्नि वीर बनते हैं।

अधिक जानकारी देते हुए ट्रेनर मनोज शर्मा ने बताया कि अभी सोलन में करीबन 300 युवा अग्नि वीर में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे हैं अपने आप को फिट रखने के लिए वह दिन भर इस मैदान में पसीना बहाते हैं। उन्होंने बताया कि आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटे इन युवाओं में बेहद जुनून देखा जा रहा है और उनका सपना है कि वह आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करें . इसी सपने को पूरा करने के लिए वह मैदान में कड़ी मेहनत कर रहे हैं उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी शुरू से करीबन 270 युवा आर्मी मैं भर्ती हुए थे।