पंजाब की संस्थाओं स्वयंसेवियों के द्वारा शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर को फूलों एवं लड़ियों के द्वारा सजाया गया

Shaktipeeth Shri Naina Devi Temple was decorated with flowers and strings by volunteers from organizations of Punjab.

श्रावण अष्टमी मेला के दृष्टिगत शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी मंदिर को पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा रंग बिरंगी लाइटों फूलों से सजाने का कार्य शुरू कर दिया है lइस बार भी मंदिर को सजाने का कार्य बखूबी किया जा रहा है

जहां पर श्रवण के इस महीने में पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से के अलावा विदेश से भी श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं वहीं पर इसी माह में माता श्रवण मेला आयोजित किया जाता हैं था श्रवण मेल 5अगस्त 15 अगस्त तक चलेगा

जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचेंगे जहां पर मेले को लेकर जिला प्रशासन ने मंदिर न्यास में तैयारी शुरू कर दी है वहीं पर मंदिर की सजावट का कार्य भी शुरू कर दिया गया हैं और अगले दो-तीन दिन में सजावट का कार्य पूर्ण हो जाएगा l