चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले चुराह विधान सभा क्षेत्र में देर रात भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है , जिसके चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग जगह जगह बंद हो गया है और प्रशासन द्वारा चम्बा तीसा मुख्य मार्ग को जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए है इसके अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक लिंक मार्ग भी बंद हो गए है उन्हे भी जल्द बहाल किया जाएगा सबसे पहले चंबा तीसा मुख्य मार्ग को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना झेलनी पड़े बता दें की मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हुआ है जिसके चलते लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है हालांकि चुराह विधान सभा क्षेत्र के चकलू में पानी अधिक आने से गाडियां मलबे में दब गई है जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है ।
वहीं दूसरी और एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा का कहना है कि भारी बारिश के चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग जगह जगह बंद हुआ है जिसे खोलने का प्रयास जारी है इसके अलावा कई अन्य मार्ग भी बंद हुए हैं जिन्हें खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं इसके अलावा लोग बिना बजह कहीं आने जाने की जहमत ना उठाएं क्योंकि मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है इसका विशेष ध्यान रखें