दिल्ली में राहुल गांधी से उनकी जाति पूछने पर हिमाचल कांग्रेस ने भी रोष व्यक्त किया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अनुराग ठाकुर को जब से मंत्री नहीं बनाया है तब से वह अनाब शनाब ब्यान बाजी कर रहे है। अनुराग ठाकुर उनके नेता राहुल गांधी से ऐसे जाति पूछ रहे है जैसे कि वह जाति प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारी हो। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता से ऐसा सवाल पूछना नियमों के खिलाफ है। उन्हें कोई हक नहीं है कि वह किसी की भी जाति पर सवाल उठा सकें। लेकिन इन सब बातो का जवाब उन्हें जनता देने को तैयार है।
प्रवक्ता अमन सेठी ने तीखे स्वर में कहा कि भाजपा की नेत्री को अमेठी में वहां की जनता ने घर पर बिठा दिया है अब अगला नंबर अनुराग ठाकुर का लगने वाला है। अमन ने कहा कि देश की जनता के समक्ष जैसा व्यवहार अनुराग ठाकुर दिल्ली में कर रहे है। उस से साफ़ साबित होता है कि वह मंत्री नहीं बन पाए उसकी हताशा और निराशा के कारण वह अनाब शनाब ब्यान बाजी कर रहे है। लेकिन देश की जनता ने उनके व्यवहार को देख कर यह फैसला कर लिया है कि वह आने वाले चुनावों में उसका कैसे जवाब देंगे। जैसे लोकसभा चुनावों में भाजपा का हाल देश में हुआ है उस से भी बदतर हाल आने वाले चुनावों में फिर से देखने को मिलेगा।