कुछ ही वर्षों में सोलन  माल रोड़  पर बने फुटपाथ की हालत हुई खस्ता लोग हो रहे चोटिल  

Within a few years, the condition of the footpath on Solan Mall Road has deteriorated and people are getting injured.

सोलन का माल रोड जहां अतिक्रमण को हटाकर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग ने  लोगों के चलने के लिए फुटपाथ  का  निर्माण किया था।  ताकि लोग इस पर चल सकें और सोलन के  माल रोड पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से निजात  मिल सके।  लेकिन यह उद्देश्य  पूरा होते दिखाई नहीं दे रहा है जिसके चलते लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है व्यवसायियों  ने दुख जताते हुए कहा कि  जो फुटपाथ लोगों की सुविधा के लिए  बनाया गया था वह कुछ ही वर्षों में चलने लायक नहीं रह गया है।

सोलन के  व्यापारियों ने रोष  जताते हुए कहा कि सोलन के  माल रोड  पर वाहनों का भारी रश होने के कारण फुटपाथ का निर्माण किया गया था।  ताकि लोग उसे पर चल सके और वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।  लेकिन अफसोस की बात यह है कि रखरखाव के भाव के कारण यह फुटपाथ ही अब दुर्घटनाओं  को न्योता देता दिखाई दे रहा है फुटपाथ पर पड़े गड्ढों के  कारण बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।  जहां यह फुटपाथ ठीक है वहां पर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर लिया है जिसकी वजह से लोगों को फुटपाथ छोड़कर सड़क पर ही चलना पड़ रहा है यही वजह है कि माल रोड पर दुर्घटनाओं का सिलसिला कम  नहीं हुआ है।  इसलिए वह चाहते हैं कि इसकी जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए उन्होंने यह कहा कि अगर इस फुटपाथ  की खराब हालत के कारण  कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार संबंधित विभाग होगा उन्होंने यह भी कहा कि यहां से सभी अधिकारी और कर्मचारी गुजरते हैं लेकिन फिर भी वह इस फुटपाथ की दुर्दशा को देखते हुए चुप्पी सादे हुए हैं।