वृक्षारोपण वर्तमान का भविष्य के लिए एक बेहतरीन उपहार

Tree plantation is a great gift from the present to the future.

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है और पौधों की देखभाल करना समाज के सभी लोगों का कर्तव्य है ताकि आने वाला कल हरा-भरा बन सके। संजय अवस्थी आज ग्राम पंचायत सरयांज के पम्बड़ क्षेत्र में वन विभाग के वन मण्डल कुनिहार, वन परिक्षेत्र दाड़लाघाट द्वारा आयोजित 75वें मण्डल स्तरीय वन महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री वन सम्वर्धन योजना के अंतर्गत पम्बड़ क्षेत्र का 05 हैक्टेयर क्षेत्र चिन्हित कर वर्ष 2024-25 में विभिन्न प्रजातियों जैसे दाडू, आम्बला, बेहड़ा, देवदार, बाण इत्यादि के लगभग 5500 पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक ही दिन पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण करने का, एक ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है जिससे जहां वन संरक्षण में सहायता मिलेगी तथा वहीं लोग पौधे रोपित करने के लिए प्रोत्साहित भी होंगे।
उन्होंने कहा कि पौधा रोपित करने से न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि आज लगाए गए पौधे भविष्य में पेड़ बनकर भावी पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ वातावरण तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण वर्तमान का भविष्य के लिए एक बेहतरीन  उपहार साबित होगा। उन्होंने कहा कि केवल पौधारोपण करना ही आवश्यक नहीं बल्कि पौधे की देखभाल भी आवश्यक है ताकि वह पौधे भविष्य में पेड़ बनकर पर्यावरण को हरा-भरा बना सके। उन्होंने स्थानीय लोगों से रोपित किए गए पौधों की देखभाल करना का आग्रह भी किया।
संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास की अनेक योजनाएं आरम्भ की गई हैं। उन्होंने कहा कि पिपलूघाट के समीप सवावा गांव से बाड़ीधार तक रोप-वे एवं केबल कार की स्थापना पर लगभग 150 करोड़ रुपए व्यय होंगे जिसकी शीघ्र की डी.पी.आर. बनकर तैयार हो जाएगी। यह परियोजना रोज़गार एवं स्वरोज़गार के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी और अर्की विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेगी।
उन्होंने कहा कि 2.10 करोड़ रुपए से इंप्रूवमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन सरयांज एंड मैटरनी पेयजल योजना का प्रारूप बनाकर नाबार्ड को प्रेषित कर दिया गया है। इस पेयजल योजना से लोगों की पेयजल समस्या का निदान होगा। उन्होंने कहा कि मनोल-ठोल-पम्बड़ मार्ग के 1.57 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके है और इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने बाड़ीधार मेले को ज़िला स्तरीय करवाने का आश्वासन भी दिया।
संजय अवस्थी ने ठंगर गांव तक मार्ग की एन.ओ.सी. उपलब्ध करवाने के उपरांत सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।