बरसात के मौसम में बहुत सी बीमारियां स्वस्थ व्यक्ति को घेरने का प्रयास करती है। बरसाती मौसम में ज़्यादातर आँख की बीमारियां व्यक्ति को जकड़ने का प्रयास करती है। लेकिन थोड़ी सी सावधानी और समझदारी से हम बिमारी को दूर रख सकते है। यह दावा सोलन क्षेत्रीय अस्पताल के आई सर्जन गुंजन साहनी ने किया। उन्होंने कहा कि अगर बरसात के समय में स्वच्छता पर अधिक ध्यान दिया जाए तो आँख की बिमारी नहीं आएगी। लेकिन अगर थोड़ी भी हम असावधानी बरतते है तो आँख लाल होना आरम्भ हो जाती है और उसके बाद दर्द और सूजन आ जाती है।
आई सर्जन गुंजन साहनी ने बताया कि बरसात के मौसम में ज़्यादा तर आँख लाल हो जाती है कुछ इसे पिंक आई भी कहते है। इस बिमारी में आँख पर सूजन आ जाती है और हल्का दर्दे भी हो सकता है। लेकिन कुछ प्रभावित लोग खुद ही अपना इलाज करने लग जाते है और बाज़ार से दवा ला कर अपनी आँख में डाल लेते है। जिसकी वजह से आँख को फायदा पहुंचने की बजाए नुक्सान भी हो जाता है। इस लिए जब भी कोई आँख की बिमारी हो तो दवा लेने से पहले डॉक्टर को अवश्य दिखाएं और उनकी सलाह के बाद ही आँख में दवा डालें और सफाई की विशेष ध्यान रखें।