आखिर बरसात का डेढ़ महीना गुजरने के बाद बरसे मेघ, भीषण गर्मी से मिली लोगों को निजात

Finally, after one and a half month of rainy season, clouds rained, people got relief from the scorching heat.

यूं तो बरसात का सीजन शुरू हुए करीब करीब डेढ़ महीना बीत चुका है लेकिन बारिश की बात करें तो बारिश के लिए लोगों की टकटकी लगातार आसमान की तरफ लगी रही है। मंगलवार को लोगों का इंतजार खत्म हुआ और आसमान में अचानक छाए बादलों से पानी बरसने लगा। हालांकि इस बारिश से जहां लोगों को भयंकर उमस और गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर जल भराव की समस्या लोगों के लिए आफत भी बनकर आई। कुल मिलाकर जिला के लोग बारिश के चलते खुश दिखे और उन्होंने खुले मन से इसका इस्तकबाल भी किया।
जिला ऊना के लोगों को बारिश का लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन मंगलवार को आखिर मेघ जमकर बरस की गए। मंगलवार को हुई बारिश से समूचा क्षेत्र जलमग्न हुआ तो भीषण उमस और गर्मी से लोगों ने राहत भरी सांस ली। हालाँकि शहर के कुछ घरों और दुकानों में लोगों को जलभराव की समस्या से भी दो-चार होना पड़ा। वहीं पुराना तहसील प्रांगण में तो मानों बरसाती पानी ने नदी का ही रूप धारण कर लिया जिसके चलते वहां बैठे टाइपिस्टों और स्टांप वेंडरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही बचत भवन के ग्राउंड फ्लोर में बानी दुकानों और डाक कार्यालय में भी पानी घुस गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारिश का लंबे समय से इंतजार चल रहा था। बरसात का सीजन शुरू हुए करीब डेढ़ महीना बीत चुका है लेकिन एक भी राहत भरी बारिश नहीं होने के चलते मौसम में अप्रत्याशित बदलाव बीमारियों का कारण बनता जा रहा था। जबकि अब बादलों से बरसे पानी ने बड़ी राहत प्रदान की है।