कर्मचारियों के बाद, गरीब जनता का भी कांग्रेस सरकार ने छोड़ा हाथ, निजी अस्पतालों में नहीं चलेगा हिमकेयर कार्ड

After the employees, the Congress government has abandoned the poor people too, Himcare card will not work in private hospitals.

निजी अस्पतालों से हिमकेयर योजना को बंद करने का एलान प्रदेश सरकार कर चुकी है। जिसकी वजह से निजी अस्पतालों में अब रोगी अपना इलाज नहीं करवा पाएंगे। इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है। यह बात भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में न तो डॉक्टर है और न ही उचित सुविधाएं है। ऊपर से प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना को समाप्त करने के एलान कर दिया है तो ऐसे में हिमाचल के गरीब ज़रूरत मंद रोगी कहाँ जा कर ईलाज करवाएंगे।

शैलेन्द्र गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा गरीब जनता के लिए सोचा और उनके हित में कार्य किया। भाजपा के कार्यकाल में गरीब ज़रूरत मंदों के लिए हिमकेयर योजना आरम्भ की गई थी। ताकि जो पैसे के आभाव के कारण इलाज से वंचित रह जाते थे वह अपना निजी अस्प्तालों में भी बिना पैसे के इलाज करवा सकें। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने हिमकेयर योजना निजी अस्पतालों के लिए बंद करने का एलान कर दिया। जो बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साबित कर दिया कि वह कर्मचारियों के हित में तो थी ही नहीं अब प्रदेश की गरीब जनता का साथ भी प्रदेश सरकार ने छोड़ दिया जो बेहद निंदनीय है।