मोहाली से पकड़ा चिट्टे का मुख्य सप्लायर हरप्रीत सिंह सोलन के चार युवक को भी किया गिरफ्तार 

Harpreet Singh, the main supplier of chitta, was caught from Mohali. Four youths of Solan were also arrested.

सोलन के दो युवकों राजीव गुप्ता और अमित रावत  के पास से उन्नीस ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।   राजीव गुप्ता  पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है।   जिसके विरुद्ध पुलिस थाना  सोलन में बलात्कार का मामला पंजीकृत है।   दोनों पकडे गए युवकों  से जब सोलन पुलिस ने कडी पूछताछ की तो पता चला कि इन्हें रोपड निवासी हरप्रीत सिंह चिट्टे की सप्लाई करता है। जिस पर सोलन पुलिस ने जाल बिछाया और पंजाब से हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया।  हरप्रीत सिंह हिस्ट्री शीटर निकला और इस से पहले भी चिट्टा तस्करी में दो मामले उस पर दर्ज है। वहीँ अर्की के  नितिन कुमार और   सलोगड़ा के दीक्षित शर्मा  को भी पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़ा उन्हें भी यही हरप्रीत चिट्टे की सप्लाई करता था। यह जानकारी एएसपी सोलन राजकुमार ने मीडिया को दी
एएसपी सोलन राजकुमार ने  बताया कि सोलन में चार युवक दो मामलों में पकडे गए थे।  जिनके पास से चिट्टा बरामद किया गया था।  इन चारों युवकों से जब कडी पूछताछ की गई तो पता लगा कि चारों युवक रोपड पंजाब से चिट्टा खरीद कर लेकर आते थे।  जिस चिट्टे के सौदागर से वह यह नशा खरीदते थे उसका नाम हरप्रीत है। हरप्रीत  इतना शातिर था  कि वह अपनी लोकेशन बदलता जा रहा था।   लेकिन सोलन पुलिस उसका लगातार पीछा कर रही थी।  अंत में उसे  सोलन पुलिस ने जाल बिछा कर खरड से गिरफ्तार कर लिया। राजकुमार ने कहा कि चिट्टे को सोलन पुलिस ने जड़ से खत्म करने का निर्णय लिया है। इस लिए उसका हर नेटवर्क तोडा जाएगा और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।