मंडी सदर से कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर ने परिवार और कार्यकर्ताओं सहित180 पौधा रोपण किया

Congress leader Champa Thakur from Mandi Sadar along with her family and workers planted 180 saplings.

मंडी सदर से कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर ने परिवार और कार्यकर्ताओं सहित वन विभाग के सहयोग से मराथू पंचायत में 180 पौधे लगाए हैं। माता नैन तुंगा का पूजन करने के बाद सभी कार्यकर्ताओं, महिला मंडलों सहित अन्य ग्राम वासियों ने देवदार, अनार और बान के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस अवसर पर चंपा ठाकुर ने कहा कि 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस से पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित अभियान आरंभ हुआ है, जिसके अंतर्गत उन्होंने इन पौधों को लगाया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम “अवर लैंड आवर फ्यूचर” है। चंपा ठाकुर ने कहा कि वे हर वर्ष नए पौधों को लगती है और साल भर उनकी देखभाल भी करती है। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि पेड़ पौधे और जंगलों को बचाना हम सभी का कर्तव्य है। पिछली आपदा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पेड़ पौधे नहीं थे, उन्हीं क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत उन्होंने विभिन्न पंचायत में पौधारोपण किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि एक पेड़ काटते हैं तो उसकी जगह 10 पेड़ आवश्य लगाने चाहिए इस अवसर पर
वन खंड अधिकारी सदर विपिन शर्मा ने कहां की इस कार्यक्रम के दौरान 180 पौधों को रोपे गए है। विपिन शर्मा ने लोगों से भी आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाए और पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।