पानी की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम तैयार करेगी डीपीआर

Municipal Corporation will prepare DPR to eliminate water problem

सोलन नगर निगम में वर्ष का पहला हाउस आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष मीरा आनंद ने की। वहीँ इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा विशेष तौर पर उपस्थित रही। इस बैठक को संतुलित रूप से चलाने के लिए नगर निगम कमिश्नर मीरा आनंद ने अहम भूमिका निभाई। कुछ वार्ड पार्षदों शैलेन्द्र गुप्ता , रेखा साहनी , मनीष सोपाल , रजत थापा , विजय ने अपने वार्ड के विकास को लेकर अहम चर्चा की। जिस पर नगर निगम कार्यकारी मेयर मीरा आनंद ने उन्हें तुरंत पूरा करने का आश्वासन भी दिया। वहीँ पानी की समस्या शहर में अधिक न हो इसको लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।

अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने बताया कि इस वर्ष में कई महीनों बाद हाउस का आयोजन किया गया है। इस हाउस में कई मदों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। वहीँ शहर में पिछले कई वर्षों से हो रही पानी की किल्लत को किस तरह से कम किया जा सकता है इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में नगर निगम डीपीआर तैयार करने जा रहा है। जिसमें पानी की लीकेज को कैसे कम किया जा सकता है पानी की पाइपों को कितना और कैसे बदलना है इसको लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। ताकि भविष्य में पानी की समस्या से शहर को दो चार न होना पड़े।