शिमला से राष्ट्रपति निवास तक का मुफ्त सफर, 15 किलोमीटर की दूरी का किराया शून्य रुपए

Free journey from Shimla to Rashtrapati Niwas, fare for distance of 15 kilometers is zero rupees.

शिमला ऐतिहासिक इमारत का शहर है. यहां ब्रिटिश शासनकाल के दौरान बनी हर इमारत खुद में कहानी समेटे खड़ी हुई है. साल 1850 में बनी यहां एक ऐसी ही इमारत है, जिसका निर्माण कोटी के राजा ने करवाया था. साल 2023 में अप्रैल के महीने में आम जनता के दीदार के लिए भी राष्ट्रपति निवास को खोला गया था. 25 जुलाई को देश की मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति निवास की ओर से एक विशेष सुविधा दी जा रही है. यहां घूमने के इच्छुक पर्यटकों और लोगों को मुफ्त बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. यह बस शिमला की लिफ्ट के पार्किंग के नजदीक से छराबड़ा तक चलाई जा रही है. एचआरटीसी की इस बस में आवाजाही पूरी तरह मुफ्त है. राष्ट्रपति निवास घूमने के इच्छुक लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. फिलहाल, शुक्रवार शनिवार और रविवार को यह फ्री बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.