सोलन नगर निगम में विकास कार्य काफी महीनों से रुके हुए है। किसी भी तरह की नई योजनाओं पर चर्चा नहीं हो पा रही थी। जिसकी मुख्य वजह नगर निगम सोलन में हाउस का न होना है। पिछले कई महीनों से विभिन्न कारणों के चलते आम बैठक ही आयोजित नहीं हो पाई थी। लेकिन अब यह आम बैठक कल होनी सुनिश्चित हुई है। जिसको लेकर कार्यकारी मेयर और पार्षद सभी बेहद खुश है। क्योंकि वह विभिन्न मदों पर चर्चा कर अपनी राय और मांग मेयर के समक्ष रख पाएंगे। कार्यकारी मेयर मीरा आनंद ने बताया कि शहर के विकास के मुद्दों पर कल चर्चा की जाएगी और विकास के लिए कल रणनीति भी तैयार की जाएगी।
अधिक जानकारी देते हुए कार्यकारी मेयर मीरा आनंद ने बताया कि काफी महीनों से शहर के विकास कार्य रुके हुए थे किसी भी नई मद पर चर्चा नहीं हो पा रही थी। आम बैठक आयोजित न होना उसका सबसे बड़ा कारण था। लेकिन कल नई पार्किंग के निर्माण और कई विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ में यह नियम भी बनाया जाएगा कि प्रत्येक माह आम बैठक आयोजित हो और विकास के कार्यों में तेजी आए शहर का सम्रग विकास हो सके। जिसको लेकर कल चर्चा होगी और कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे।