वार्ड 2 में विकास कार्यो को लेकर पार्षद और जेई ने किया दौरा 

Councilor and JE visited Ward 2 regarding development works

वार्ड नंबर 2 में बारिश की वजह से पिछले वर्ष काफी नुकसान हुआ था कई रास्ते बह गए थे। जिसमें से काफी तक ठीक कर लिए गए थे। लेकिन कुछ कार्य अभी भी बचे है। बारिश की वजह से आस पास के घरों को और नुक्सान न हो जाए इसको लेकर सर्वे किए जा रहे है। वार्ड नंबर दो की पार्षद सुषमा शर्मा ने  जेई  विनोद  पाल के साथ बायपास के कार्य का मुआयना किया गया। जहाँ स्पष्ट देखा जा सकता है कि पानी ने कितनी तबाही उस जगह पर मचाई होगी।  क्योंकि अभी भी वहां डंगा  टूटा पड़ा है और आस पास के घरों को अभी भी खतरा बना हुआ है।

अधिक जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद सुषमा शर्मा ने बताया कि आज वार्ड का मुआयना किया गया।  जहाँ  जहाँ बरसात के समय में और खतरा पैदा हो सकता है इसको लेकर मौके का मुआयना किया गया और उस खतरे को कैसे कम किया जा सकता है इसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।  उन्होंने कहा कि अभी बायपास पर उस नाले का सर्वे किया जा रहा है जो पिछली बरसातों में टूट गया था।  अब इस नाले में डंगा लगाया जाएगा।  इस निर्माण कार्य में कितना खर्च आएगा इसको लेकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जल्द ही इस कार्य को आरम्भ कर दिया जाएगा।