2 से 9 नवंबर तक कांगडा बीड़ बिलिंग में पैरा ग्लाइडिंग वर्ल्ड कप

Para Gliding World Cup in Kangra Bir Billing from 2nd to 9th November

2 से 9 नवंबर तक कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा।इस बार वर्ल्ड कप को फेस्ट के रूप में आयोजित किया जाएगा। शिमला में पैरा ग्लाइडिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रोमो रिलीज समारोह में सीएम सुक्खू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रोमो जारी किया और आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की।पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश की बीड बिलिंग घाटी को पैराग्लाइडिंग विश्वकप की दूसरी बार मेज़बानी करने का मौक़ा मिला हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने काँगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित किया है और दिशा के सरकार काम भी कर रही है।प्रदेश सरकार ने पर्यटन को पहली प्राथमिकता रखा है। सरकार हर जिला मुख्यालय में हेलीपोर्ट बनाने जा रही हैं। पालमपुर, चम्बा और शिमला में हेलीपोर्ट का काम जल्द पूरा किया जायेगा। उन्होंने हिमाचल को 2027 तक आत्मनिर्भर बनाने के अपने लक्ष्य को दोहराया और कहा कि सरकार हिमाचल को आत्म निर्भर बनाने के लिए काम कर रही। बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप आयोजित होने से दुनिया भर में हिमाचल के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के प्रश्न को मुख्यमंत्री ने टालते हुए कहा कि बैठक में शामिल होना या न होना एक अलग विषय हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश को अपने संसाधनों के सही इस्तेमाल करने की ज़रूरत हैं ताकि हिमाचल अपने पाँव पर खड़ा हो सके और सरकार इस दिशा में सरकार कई फ़ैसले कर रही हैं।