जोगिंदरनगर में पांव पसार रहा पीलिया रोग, लोगों के लिए बना चिंता का सबब

Jaundice disease spreading in Jogindernagar, becoming a cause of concern for people

जोगिंदरनगर में पीलिया रोग दिन प्रतिदिन अपने पाँव पसारता नजर आ रहा है जिसके चलते लोगों में यह चिंता का विषय बना हुआ है कि इस रोग से कैसे निजात पाई जाए किसी को मद्देनजर आज व्यापार मंडल जोगिंदनगर के प्रधान भास्कर गुप्ता के नेतृत्व में उपमंडल अधिकारी जोगिंदनगर को एक ज्ञापन सौंपकर जोगिंदनगर में दूषित पेयजल की जांच करने और पीलिया के प्रकोप के चलते अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया की पिछले कुछ दिनों में जोगिंदनगर में दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण पीलिया का प्रकोप बढ़ा है जोकि चिंता का विषय है। मांग की गई कि दूषित पेयजल स्त्रोत की जांच की जाए। पेयजल की शुद्धता के लिए उचित मापदंड अपनाए जाएं तथा पीलिया ग्रस्त लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा जैसे मेडिकल टीम, दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं। उल्लेखनीय है कि व्यापार मंडल जोगिंदरनगर पीलिया जैसी जल जनित बीमारी को लेकर शुरू से ही संवेदनशील है तथा व्यापार मंडल द्वारा प्रतिदिन दो बार सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में दाखिल रोगियों को बोतल बंद पानी आंबटित किया जा रहा है