उद्यान विभाग सोलन राज्य को फल राज्य बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फलों के बूटों का पौधरोपण किया जा रहा है। यह जानकारी उद्यान विभाग की सह उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने में कृषि और बागवानी अहम रोल अदा करती है। सोलन में किसान कृषि तो कर ही रहे है लेकिन साथ में वह फलों की फसल भी तैयार करे इसके लिए उद्यान विभाग उन्हें प्रेरित कर रहा है। समय समय पर जागरूकता कैम्प भी विभाग द्वारा लगाए जा रहे है।
उद्यान सह उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने बताया की प्रदेश को फल राज्य बनाने के लिए उनका विभाग प्रयासरत है। इस उदेश्य की पूर्ती के लिए जिला में कई तरह के फलों के बूटों का पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज कल बरसात का मौसम फलों का पौधरोपण करने के लिए बेहद उपयुक्त है। जिसमें सदा बहार पौधे आम लीची ,अमरुद और अनार और नीम्बू वर्गीय पौधे लगाए जाते है। उन्होंने बताया कि बागवानों ने करीबन 13 हज़ार फल पौधों की मांग विभाग के समक्ष रखी है। उनकी इस मांग को विभाग द्वारा पूरा किया जा रहा है जो भी बागवान फल पौधे लेना चाहता है वह अपनी मांग संबंधित क्षेत्र में रख सकता है।