सफाई कर्मियों के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  सोलन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह 

Felicitation ceremony for sanitation workers organized at Prajapita Brahma Kumari Ishwariya Vishwavidyalaya, Solan

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  यह कार्यक्रम किसी नेता या बड़े अधिकारी के लिए नहीं बल्कि सोलन शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में नगर निगम जॉइंट कमिश्नर   प्रियंका चंद्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।  इस मौके पर  बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  वहीँ नगर निगम सोलन के सभी कर्मचारी और अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मियों के कार्य को सराहना था ताकि वह  भविष्य में भी ओर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित हो क्योंकि जो कार्य वह कर रहे है वह समाज में सबसे महत्वपूर्ण है।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  की संयोजक बबिता कुमारी ने बताया कि   मूल्यनिष्ठ समाज की संरचना  का लक्ष्य लेकर उनकी संस्था चल रही है और समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर ही वह आगे बढ़ सकते है।  आज उनकी संस्था द्वारा सफाई कर्मियों के लिए सम्मान समाहरोह आयोजित किया गया है।  उन्होंने कहा कि जिस तरह से सफाई कर्मी शहर से गंदगी उठा कर शहर को साफ़ रखते है और हमें बाहरी रूप से स्वच्छता प्रदान करते है। ठीक उसी तरह से समाज के भीतर बैठी गंदगी को भी खत्म करना पड़ेगा। क्योंकि आज के समय में अब नैतिक मूल्यों को खोते जा रहे है।