बिलासपुर शहर के साथ लगते नोग कुडाणी गांव में शराब के नशे में 24 वर्षीय युवक ने 30 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला किया

In Nog Kudani village adjacent to Bilaspur city, a 24-year-old drunken youth attacked a 30-year-old youth with a knife.

बिलासपुर शहर के साथ लगते नोग कुडाणी गांव में शराब के नशे में एक 24 वर्षीय युवक ने रिश्ते में भाई लगने वाले अपने घर के साथ
लगते पडोसी के घर में घुस कर दूसरे 30 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जैसे ही घायल युवक के शोर मचाने पर परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने पहले उसे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रैफर किया। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैै । वहीं , पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफतार कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि गत रात्रि नोग कुडाणी गांव में 24 वर्षीय युवक सचिन उर्फ सच्चू पुत्र राजेंद्र ने शराब के नशे में पडोस में रहने वाले युवक रात को नींद में सोई हुई दशा में विशाल पुत्र लक्षमण आयु 30 वर्ष पर चाकू से पेट मेें हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि सचिन उर्फ सच्चू व विशाल के बीच दो तीन दिन पहले किसी बात को लेकर गाली गलौच हुआ था। इस बात को लंेकर उसने विशाल पर चाकू से हमला कर दिया। इस बात को आरोपी ने पूछताछ में भी कबूल किया है। उधर, घायल युवक विशाल के शोर मचाने पर परिजनांे को इस बात का पता चला तो उन्हांेंने उसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रैफर किया। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैै । उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक सचिन उर्फ सच्चू को गिरफतार कर लिया है। तथा उसे अदालत में पेश किया जाएगा।