केंद्रीय बजट का सोलन वासियों ने किया स्वागत 

Solan residents welcomed the Union Budget

केंद्रीय बजट पेश होने के बाद इसका मिला जुला असर सोलन  वासियों में देखने को मिला।  कुछ व्यापारियों ने इस बजट का दिल खोल कर स्वागत भी किया।  शहर वासियों ने इस बजट जो जनता के हित का बताया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया है वह देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।  इस बजट के आधार पर देश के विकास की नीवं और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इस बजट से आम आदमी को राहत मिली है।  इस बजट से किसान बागवान और नौजवान सभी खुश है।
ख़ुशी जाहिर करते हुए शहर वासियों रचित साहनी , सुशील शर्मा , मुकेश गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय बजट से सभी वर्गों को ख़ुशी मिली है।  वहीँ इस बजट में हिमाचल को भी काफी सौगातें दी गई है।  जिसकी वजह से पारकृतिक आपदा से जूझ  रहे हिमाचल को काफी मदद मिलेगी और दुबारा से हिमाचल खड़ा हो पाएगा। कुछ ने कहा कि बजट हर बार अच्छा होता है लेकिन जो बजट में घोषणाएं की जाती है जो योजनाएं बनाई जाती है वह आम आदमी तक पहुंचनी चाहिए।  ताकि बजट में की गई