सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल जहाँ सोलन के साथ साथ शिमला और सिरमौर के रोगी भी इलाज करवाने के लिए आते है। जब वह चिकित्स्क के पास जाते हैं तो चिकिसक इलाज करने के लिए उन्हें कई तरह के टैस्ट लिखता है। टैस्ट करवाने के लिए वह अस्पताल की लेबोरटरी में जाते है। तो उनकी रिपोर्ट कई दिनों तक नहीं मिल रही है। ऐसे में चिकित्स्क उनका इलाज तब तक नहीं करता जब तक कि उनकी रिपोर्ट न आ जाए। ऐसे में रोगी अपने रोग की चिंता छोड़ टैस्ट रिपोर्ट की चिंता में पड़ जाता है। क्योंकि जब रिपोर्ट आएगी तभी इलाज हो पाएगा। जिसको लेकर रोगियों ने रोष जताया और व्यवस्था को दरुस्त करने का आग्रह किया।
रोष प्रकट करने आए रोगियों ने कहा कि वह इलाज करवाने के लिए चायल राजगढ़ और सोलन के विभिन्न क्षेत्रों से आए है। लेकिन उन्हें टैस्ट की रिपोर्ट नहीं मिल रही है। जिसकी वजह से वह कई दिनों से धक्के खा रहे है। वह चाहते हैं कि उन्हें अन्य अस्पतालों की तरह तुरंत रिपोर्ट दी जाए ताकि उनका इलाज समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि वह रोज़ पैसे और समय खर्च कर अस्पताल पहुंच रहे है लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है।