लाहौल घाटी में मौसम ने बदली करवट।
सुबह से रूक रूक कर हो रही है बारिश।
लम्बे अन्तराल के बाद घाटी में बारिश होने से किसान और बागवानों ने ली राहत की सांस ।
प्रचंड गर्मी और बारिश नहीं होने से घाटी के कई इलाकों में फसल के झुलसने का बढ गया था खतरा।
किसानों व बागवानों की मानें तो इन दिनों की बारिश नकदी फसल के लिए संजीवनी का करती है काम
मौसम विज्ञान केन्द्र ने आगामी दो तीन दिनों तक बारिश की सम्भावना जताई है