सोलन के प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारें लगना आरम्भ हो गई थी। सभी भक्त बेलपत्र लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे थे। सभी आने वाले समय में अपने मंगल भविष्य की कामना कर भोले नाथ का आशीर्वाद ले रहे थे। आप को बता दें कि शिव मंदिर जहाँ क्षेत्र का सबसे बड़ा शिवलिंग प्राचीन काल से स्थापित है। यहाँ भक्त दूर दूर से माथा टेकने के लिए आते है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन मास के पहले सोमवार की अपनी ही महिमा है। इस दिन अगर को तीन पत्ती बेल पत्र को शिवलिंग पर चढ़ाता है तो वह कई हवनों के बराबर होता है। बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव बेहद खुश होते है। byte पूरणसिंह पंडित वहीँ सावन के पहले सोमवार पर अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे युवक चैतन्य ने बताया कि वह शिक्षा ग्रहण करने के लिए कॉलेज जा रहा है। उसका जीवन सफल रहे और वह भगवान भोले के आशीर्वाद से सफलता की नई ऊंचाइयों को छु सके इस लिए वह आज प्राचीन शिव मंदिर में पूजा करवाने के लिए मंदिर आया है। उनकी भगवान शिव में बेहद आस्था है और आज सावन का पहला सोमवार है जिसके चलते आज के दिन का महत्व और भी अधिक है