अंजनी महादेव के दर्शनों के लिए लाखों की तादाद पर पहुंचते हैं श्रद्धालु मंदिर

Lakhs of devotees reach the temple to have darshan of Anjani Mahadev.

मनाली से 14 किलोमीटर दूर सोलंगनाला से करीब दो किलोमीटर दूरी पर बसे हैं अंजनी महादेव।, बताया जाता है यहां माता अंजनी ने भगवान शिव की तपस्या की थी। जिससे प्रसन्न होकर मां अंजनी माता को आशीर्वाद दिया था।यहां भगवान शिव शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं तब से इस जगह का नाम अंजनी महादेव पड़ा। जो भक्त सच्चे मन से याद करता भगवान शिव उसे जरूर दर्शन देते हैं।अंजनी महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं।कहा जाता है भगवान शिव सब की मनोकामना पूरी करते हैं।सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते।।