हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्र ने कहा कि HRTC के केवल 231 रूट मुनाफे पर चल रहे हैं.

Himachal Pradesh Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotra said that only 231 routes of HRTC are running at profit.

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्र ने कहा कि HRTC के केवल 231 रूट मुनाफे पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज BOD की बैठक में विस्तृत प्रेजेंटेशन दी गई. इसमें HRTC के तमाम आय और व्यय को लेकर रिपोर्ट पेश की गई. उन्होंने कहा HRTC घाटे में चल रही है लेकिन इसे कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए, सरकार इसको लेकर काम कर रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC में नई बसों को शामिल किए जाने पर भी फैसला हुआ है. उन्होंने कहा कि HRTC 25 वोल्वो बसों के फ्लीट को पूरी तरह से बदलने जा रहा है. इसके अलावा 297 नई इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल होंगी. इसके अलावा 250 नई डीजल बसों को भी शामिल किया जाएगा. साथ ही 100 नए टेंपू ट्रेवलर की भी ख़रीद की जाएगी. वहीं महिलाओं को HRTC की बसों में मिलने वाली 50 फ़ीसदी छूट बंद करने को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह फैसला सरकार ने लिया था ऐसे में इस पर कोई भी निर्णय सरकार के स्तर पर ही होगा. उन्होंने कहा कि BOD की बैठक में इसका कोई जिक्र नहीं हुआ है.