सोलन में नेहरू युवा केंद्र युवाओं को पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित कर रहा है। जो मुहीम एक पौधा माँ के नाम देश के प्रधानमंत्री ने आरम्भ की थी उसके तहत देश को हराभरा बनाने के लिए कवायद की जा रही है। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र की निदेशक ईरा प्रभात ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर पेड़ काटे जा रहे है जिसकी वजह से मौसम में काफी बदलाव देखे जा रहे है। कई तरह की प्राकृतिक आपदाएं भी आ रही है। पारकृति से छेड़छाड़ सभी पर भारी पड़ रही है इस लिए पौधे लगाने बेहद ज़रूरी हो गए है ताकि प्राकृति का संतुलन बना रहे।
अधिक जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र की निदेशक ईरा प्रभात ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष मुहिम एक पौधा माँ के नाम को नेहरू युवा केंद्र आगे बढ़ा रहा है। गाँव गाँव जा कर पचायत स्तर पर युवाओं को पौधा रोपने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीँ बहुत से युवा अपनी मां के नाम पर अपने घरों के आस पास पौधा रोप रहे है। उन्होंने बताया कि सोलन में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण के लिए हज़ारों पेड़ काटे गए है। लेकिन उन कटे पेड़ों की भरपारी नहीं हो पा रही है। इस लिए सभी का यह दायित्व बनता है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में पौधे ज़रूर रोपें। बाइट नेहरू युवा केंद्र की निदेशक ईरा प्रभात