वल्लभ महाविद्यालय मंडी में सोसाइटी के अधीन चलाए जा रहे बीएड कोर्स को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की नॉर्दर्न रीजन काउंसिल वल्लभ महाविद्यालय में बीएड कोर्स की रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया है एनसीटीई ने साफ कर दिया है कि शैक्षणिक सत्र 2024 25 के लिए वल्लभ महाविद्यालय मंडी में बीएङ कोर्स कोई प्रवेश प्रक्रिया नहीं होगी इस विषय पर एबीपी इकाई अध्यक्ष हर्षित मिनास ने बताया कि अगर जिस तरह से बीएड कोर्स को लेकर फैसला हुआ है इस पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए उन्होंने कहा कि एचपीयू द्वारा बीएड की प्रवेश परीक्षा ली जा चुकी है और जल्दी काउंसलिंग भी होना आरंभ हो जाएगी उन्होंने मांग करते हुए बताया की इन सीटो को सरकारी किया जाए लेकिन जब तक यह नहीं होता तब तक इन सीटों को सुचारू रूप से जारी रखना चाहिए उन्होंने कहा कि निजी कॉलेजों में सुविधाओं का अभाव रहता है और सरकारी कॉलेज में यदि यह कोर्स निजी कॉलेजों की फीस लेकर किये जा रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है उन्होंने कहा कि एमसीटीई को इस पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए