लोक सभा सदस्य कंगना रनौत को उनके मंडी कार्यालय में आज एक ज्ञापन सौंपा

A memorandum was submitted to Lok Sabha member Kangana Ranaut at her Mandi office today.

संयुक्त किसान मोर्चा की मंडी जिला समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज किसानों की लंबित मांगों बारे संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति द्वारा पार्टी प्रस्ताव एवं मांगों बारे मंडी से लोक सभा सदस्य कंगना रनौत को उनके मंडी कार्यालय में आज एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर किसान नेता कुशाल भारद्वाज, जोगिंदर वालिया, रामजी दास, प्रेम चौधरी, हेम राज, ललित ठाकुर तथा सुरेश सरवाल आदि भी शामिल रहे।

इस बारे विस्तृत जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता एवं किसान सभा के जिला अध्यक्ष कुशाल भारद्वाज ने बताया कि 16 से 18 जुलाई को देश भर में हर सांसद को इस तरह के ज्ञापन दिये जा रहे हैं। इस दौरान मंडी की सांसद कंगना रनौत के अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर होने के चलते मंडी स्थित उनके कार्यालय सचिव के माध्यम से यह ज्ञापन सौंपा गया। कंगना रनौत को सांसद बनने की बधाई देते हुए कहा किसान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हमारे प्रतिनिधि के रूप में हम आपको नागरिकों के अधिकारों और लोक-कल्याण की रक्षा और संवर्धन के लिए अपना समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन देते हैं।

हम, देश के किसान और मजदूर, चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनी आजीविका के मुद्दों को लेकर, स्वतंत्र रूप से और साथ ही संयुक्त रूप से, एक लंबे मुद्दे-आधारित संघर्ष में लगातार अभियान चला रहे थे। इन संघर्षों ने बड़े पैमाने पर लोगों में आत्मविश्वास भरा, मीडिया को प्रभावित किया, और भारत के संविधान में निहित लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और संघीय सिद्धांतों और सामाजिक आरक्षण की रक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों को आगे लाने में मदद की।