हिमाचल में भारी बारिश से मची तबाही, केंद्र से राहत पैकेज की मांग

 हिमाचल में भारी बारिश से मची तबाही से हुए करोड़ों के नुकसान के बाद अब केंद्र से मदद की उम्मीद है। प्रदेश में आपदा से कुल चार हजार करोड़ का अनुमानित नुकसान हुआ है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने शिमला में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र से प्रदेश के लिए राहत पैकेज की मांग की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि तीन दिनों से हो रही बारिश से प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों को जान से हाथ धोने पड़े हैं। सरकार आपदा में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने प्रधान मंत्री से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर प्रदेश के लिए राहत पैकेज देने की मांग केंद्र से की है। प्रतिभा ने कहा कि वह भी कुल्लू, मंडी में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी। सरकार एवं कांग्रेस पार्टी मुश्किल की घड़ी में जनता के साथ है।

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश में हजारों, करोड़ का नुकसान हुआ है। सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने मांग की है कि हिमाचल के कई बड़े नेता केंद्रीय नेतृत्व में है। ऐसे में उन्हें भी हिमाचल के लिए राहत पैकेज देने के लिए दलील केंद्र के सामने रखने के लिए कहा है। राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही नुकसान का ब्यौरा लेने के लिए टीम हिमाचल भेजकर आंकलन कर हिमाचल को राहत पैकेज दें।