जोगिंद्रा बैंक की त्रैमासिक बैठक का आज आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने की। इस मौके पर जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के 33 शाखा के मैनेजर्स और हेड ऑफिस के एजीएम भी शामिल हुए। बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद ने बैंक की बेहतरी के लिए अपने मूल्यवान सुझाव भी दिए। वहीँ चेयरमैन मुकेश शर्मा ने बताया कि पहली तीमाही में बैंक का व्यवसाय संतोषजनक रहा है। बैंक के बेहतरी के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया जिसमे केवाईसी और एमएल गाइडलाइन्स को लेकर चीफ मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लर्निंग एंड डेवलपमेंट अर्चना बेदी ने प्रेजेंटेशन दी । वहीँ आर टी आई गाइडलाइन्स को लेकर अनिल शर्मा सुपरटीटेंट ने भी कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी प्रदान की।
बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की गई और सभी को कार्यकुशलता को बढ़ाने के आवश्यक टिप्स दिए गए। वहीँ उनके द्वारा नए लक्ष्य निर्धारित किए गए है। जिसके तहत बैंक के डिपॉज़िट को 1500 करोड़ और लोन को 712 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। बीते वर्ष बैंक का ग्रॉस एनपीए लगभग 3.88 प्रतिशत रहा इस वर्ष इसे और कम करने के लिए आग्रह किया गया है।