जिला बिलासपुर के श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के टाली और स्वाहण ग्राम पंचायत के लोगों ने विधायक रणधीर शर्मा की अगुवाई में बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक को ज्ञापन सौंपा।टाली से सदाराम महेंद्र सिंह, देशराज, स्वाहण पंचायत के प्रधान दीना नाथ, नरेश कुमार, हुसन चंद, राज कुमार ने उपायुक्त को बताया कि टाली गांव की संपर्क सड़क रेल लाइन का ट्रैक बनने से क्षतिग्रस्त हो जाएगा। जहां से संपर्क सड़क है यहां से भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन का ट्रैक बिछेगा, जिससे रास्ता बंद हो जाएगा। ग्रामीणों को आवाजाही की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने मांग की कि वहां पर ओवरहेड ब्रिज बनाया जाए। ताकि ट्रैक बनने के बाद गांव के लिए आवाजाही बाधित न हो। स्वाहण पंचायत के खेरिया गांव के लोगों ने कहा कि रेल लाइन के सुरंग निर्माण के लिए भारी ब्लास्टिंग हो रही है। इससे आसपास के घरों को नुकसान हो रहा है। कई घरों में दरारें आ गई है।इसलिए ब्लास्टिंग को तुरंत रोका जाए। ताकि लोगों के घरों को होने वाले नुकसान को रोका जा सके। उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि वा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वो लोगों की समस्या के समाधान के लिए काम करेंगे l