हिमाचल पथ परिवहन पैंशनर कल्याण संगठन मंडी इकाई की मासिक बैठक सोमवार को वरिष्ठ नागरिक भवन मण्डी में के डी अवस्थी की अध्यक्षता में हुई,बैठक में लगातार दूसरे माह पैंशन अदायगी में देरी व आज दिन तक पैंशन न मिलने पर रोष प्रकट किया। जिला प्रधान अनूप कपूर ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे उच्च स्तरीय बैठक मे हर माह वेतन और पैंशन के लिए प्रति माह 63 करोड़ देने का निर्णय लिया गया, जबकि इस मद के लिए HRTC को हर माह 68.5 करोड़ की आवश्यकता होती है। लगता है कि प्रबंधन इन विषय पर अपना पक्ष सही ढंग व दृढ़ता से नहीं रख सका है ।बैठक में मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई की पैंशन हेतु हर माह 25 करोड़ की राशि अलग से जारी की जाए ताकि राशि को अन्य मद पर खर्च न हर माह समय पर पैंशन भुगतान सुनिश्चित हो। उन्होंने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से निवेदन करते कहा कि प्रबंधन द्वारा पैंशनरों व बुजुर्गो से हो रहे भेदभाव का संज्ञान ले व जुन माह की पैंशन का भुगतान तुरन्त किया जाए और वर्षों से लम्बित समस्यायों के निवारण हेतु संगठन के साथ बैठक आयोजित करके अनुग्रहित करें अन्यथा पैंशनरों व बुजुर्गो को विवश हो कर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा।