स्टेट कैडर में डालने से पटवारियों को कानूनगो ने आंदोलन की दी चेतावनी
आज पटवार और कानूनगो महासंघ सोलन के प्रतिनिधिमंडल ने ए-डी-सी अजय यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संघ के अध्यक्ष अमनदीप की अध्यक्षता में सौंपा गया। अमनदीप ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पटवारियों कानूनगो को स्टेट कैडर में डाल दिया है। जिसका वह विरोध करते है। उन्होंने कहा कि पटवारी और कानूनगो अपने अपने जिला में बेहतरीन कार्य कर रहे है। लेकिन प्रदेश सरकार ने ना जाने किन कारणों से पटवारियों और कानूनगो को जिला से स्टेट कैडर में डाल दिया है। जो सरकार का बेहद गलत निर्णय है। जिसका वह पुरजोर विरोध करते है।
पटवार और कानूनगो महासंघ महणसंघ सोलन के अध्यक्ष अमनदीप ने कहा कि पटवारियों और कानूनगो को स्टेट कैडर में डालने का उनका संघ पूर्ण रूप से विरोध करता है क्योंकि जिस जिला में वह अपनी सेवाएं दे रहे है उसके बारे में उन्हें पूर्ण जानकारी है और अपने क्षेत्र के सभी राजस्व नियमों से वह भली भाँती परिचित है लेकिन स्टेड कैडर में आने से उन्हें कहीं भी तैनात कर दिया जाएगा। जिसका असर उनकी कार्यकुशलता पर पडेगा । इसलिए वह सभी इस फैसले का विरोध कर रहे है। आज से वह सभी ऑनलाइन कार्य बंद कर रहे है। जिसकी जिम्मेदार केवल सरकार है। अगर यह फैंसला जल्द वापिस नहीं लिया गया तो वह एक बडा आंदोलन करेंगे। जिसका खामियाजा सरकार के साथ साथ आम जनता को भुगतना पडेगा ।