सोलन के ठोडो मैदान में जिला फुटबॉल संघ द्वारा ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में जिला भर से आए फुटबॉल प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना जाएगा और उन्हें फिर आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। यह जानकारी जिला फुटबाल संघ सोलन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने मीडिया को दी। इस ट्रायल के माध्यम से फुटबॉल संघ को अच्छे खिलाड़ी मिल जाते है। इस बार पदाधिकारी उम्मीद कर रहे है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
अधिक जानकारी देते हुए जिला फुटबाल संघ सोलन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि आसाम में होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का चयन जिला फ़ुटबाल संघ ने आरम्भ कर दिया है। जो बेहतरीन खिलाड़ी होंगे उनका चयन कर उनके लिए कैम्प आयोजित किया जाएगा। जिसमें हिमाचल से चुन कर आए और खिलाड़ी भी भाग लेंगे। उन्हें फुटबाल संघ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उस प्रशिक्षण में जो बेहतर प्रदर्शन करेगा उन खिलाड़ियों का चयन हिमाचल जूरियन फुटबॉल टीम में किया जाएगा। यह टीम आसाम में जा कर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी।