हिमाचल में धीमा पड़ा मानसून, अभी तक 25 फीसदी कम बारिश, अब 17 जुलाई से मानसून के रफ्तार पकड़ने का अनुमान।

Monsoon slowed down in Himachal, 25 percent less rainfall so far, now monsoon is expected to pick up pace from July 17.

हिमाचल में मानसून की जोरदार एंट्री के बाद अब बारिश की गति धीमी पड़ गई है। पिछले तीन चार दिनों से शिमला सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में कुछ एक स्थानों के अलावा कोई ज्यादा बारिश नहीं हुई है। बरसात में अभी तक 25 फीसदी कम बारिश हुई है।

विओ,,,मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मानसून कुछ धीमा पड़ा है जिस वजह से हिमाचल प्रदेश में भी बारिशों में कमी आई है 17 जुलाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी। आज और कल प्रदेश में कुछ ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश होगी।